टीएनपी डेस्क: वोटिंग के बीच एक बड़ी खबर पलामू से सामने आ रही है. यहां वोटिंग से पहले चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ(CRPF) जवान संतोष कुमार यादव को गोली लग गई है. घायल जवान को इलाज के लिए आनन-फानन में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. हालांकि, बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय अस्पताल के डॉक्टरों ने जवान को रांची रेफर कर दिया है. जिसके बाद एयरलिफ्ट कर घायल जवान को रांची के हॉस्पिटल में एडमिट कराने की तैयारी की जा रही है.
घटना को लेकर डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर घायल जवान संतोष कुमार लातेहार के लाभर में तैनात थे. आज बुधवार सुबह पिकेट पर अचानक फायरिंग हुई जिसमें संतोष कुमार के सिर में गोली लग गई. जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों द्वारा घायल को इलाज के लिए रांची रेफ़र कर दिया गया है. इसके लिए एयरलिफ्ट कर जवान को रांची लाया जा रहा है. वहीं, घटना के बारे में सूचना मिलते ही पलामू एसपी रिश्मा रमेशन, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार समेत सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे.
Recent Comments