जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): कोल्हान के 14 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में ही मतदान संपत्र हो चुका है. जिसके बाद जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित को ऑपरेटिव कॉलेज भवन को स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां 6 विधानसभा का ईवीएम एवं वीवीपैट रखा गया है.
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पारा मिलेटरी के हवाले है
वहीं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पारा मिलेटरी के हवाले है, स्ट्रांग रूम के सभी कमरों में सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है. कभी भी कोई प्रत्याशी या फिर उनका प्रतिनिधि सीसीटीवी की स्थिति को देख सकता है, दिन मे कई बार जिला के डीसी अनन्य मित्तल एवं जिला के एसएसपी किशोर कौशल स्ट्रांग रूम का निरिक्षण कर रहें हैं, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी को नहीं कर सकता है.
पढ़ें डीसी एसएसपी ने क्या कहा
इसी क्रम मे जिला के डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी ने स्ट्रांग रूम का निरिक्षण किया और वहां की व्यवस्था को देखा. डीसी एसएसपी ने बताया कि स्ट्रांग रूम में दो लेयर की सुरक्षा दी गई है. ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी कभी भी सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा देख सकता है, साथ ही एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टि से समय-समय पर गश्ती भी की जा रही है. बिना पास किसी को भी कॉलेज परिसर में घूमने का आदेश नहीं है, बिना पास कोई भी कॉलेज परिसर मे नहीं आ सकता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments