रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. लेकिन इससे पहले झामुमों ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है. दरअसल आज जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर आचार सहिता का उल्लधन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार को मतदान का दिन है, अभी साइलेंट पीरियड है. लेकिन इस दौरान भी लोगों के बीच बीजेपी भ्रम पैदा कर रही है.
शिकायत पर निर्वाचन आयोग खामोश: झामुमो
उन्होंने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया पर साइलेंट पीरियड के दौरान भी कई वीडियों चल रहा है जो आचार सहिता का उल्लंधन हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए पत्र दिया गया है. लेकिन हमारे शिकायत पर निर्वाचन आयोग खामोश है, कारवाई नहीं हो रही है. कई शिकायत अब तक दर्ज कर चुके है.भाजपा नेता सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल में प्रचार समय जो साइलेंट पीरियड्स का अवहेलना है. चुनाव आयोग से कहना की IT एक्ट के क्रिमिनल केस दर्ज करे.
बंगाल के तर्ज पर झारखंड में बीजेपी चाह रही चुनाव करवाना
वहीं सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चंदनक्यारी में भाजपा दबंगई कर रही है. नेता प्रतिपक्ष अपने क़ाफ़िले के साथ सेंटर पुलिस को लेकर लोगों के साथ मारपीट कर जबरन गाड़ी में बैठा रही है. इसे देख अब ऐसा लगा रहा कि बीजेपी बंगाल के तर्ज़ पर झारखंड में भी चुनाव करवाना चाह रही है. उन्होंने कहा कि क्या मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट सिर्फ बीजेपी के विपक्ष में है केवल उनके लिए लागू होता है? उन्होंने कहा कि आदिवासी अस्मिता को गाली दिया जा रहा और चुनाव आयोग चुप है.
Recent Comments