रांची :झारखण्ड गठबंधन टूटने के कगार पर पहुँच गया है. राजद अब अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है. सीट शेयरिंग से नाराज तेजस्वी कुछ देर में बड़ा फैसला लेंगे. इससे पहले इशारे में मनोज झा ने बड़ा बयान दिया. राजद का मानना है कि झारखण्ड में गठबंधन की ओर से वह सम्मान नहीं दिया जा रहा है. राजद के बड़े नेता के मौजूद होने के बाद भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं शामिल किया गया. इससे साफ़ है कि झामुमो कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है. कार्यकर्ताओं के अपमान को राजद नहीं सह सकती है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments