दुमका(DUMKA):दुमका में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. प्रचार प्रसार अंतिम चरण में है. 18 नवंबर को प्रचार का शोर थम जाएगा. तमाम राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा इन दिनों संताल परगना प्रमंडल में लगा हुआ है. इसी कड़ी में जामा विधानसभा क्षेत्र में झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में आम लोगों से मतदान की अपील की.
डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में मांगा वोट, तो बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने एक तरफ जहां केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की उपलब्धियां का बखान किया. प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि 5 वर्षों तक दुमका विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था. उस समय में दुमका का चौमुखी विकास हुआ था. जामा विधानसभा क्षेत्र अभी भी विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है.विधायक बनने पर जामा का विकास होगा.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments