देवघर (DEOGHAR) : देवघर में इन दिनों श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के लिए हर दिन देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु देवघर आते हैं. कई बार इन श्रद्धालुओं को पैसों की सख्त जरूरत होती है. ऐसे में उन्हें लंबी दूरी तय करने के बाद ही किसी बैंक का एटीएम मिलता है. कभी इस एटीएम से पैसे निकलते हैं तो कभी नहीं. फिर श्रद्धालुओं को किसी दूसरे एटीएम का रुख करना पड़ता है.
श्रद्धालुओं की इन सभी परेशानियों को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने आज से मोबाइल एटीएम वैन शुरू की है. इस वैन को एसबीआई की मुख्य शाखा से उप महाप्रबंधक एस सत्यनारायण राव और क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा समेत अन्य कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उप महाप्रबंधक ने बताया कि यह वैन पूरे श्रावणी मेला के लिए चलाई जाएगी. क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि जहां भी श्रद्धालुओं की भीड़ होगी, यह वैन वहां जाएगी, ताकि श्रद्धालु अपनी जेब के अनुसार पैसे निकाल सकें
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments