देवघर(DEOGARH): बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस में भाग लेकर देवघर लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. करीब एक घंटे से अधिक समय से पीएम देवघर एयरपोर्ट पर ही विशेष विमान में रुके हुए हैं. पीएम को इसी विशेष विमान से दिल्ली जाना था, लेकिन उन्हें विलंब हो रही है. पीएम के दिल्ली लौटने की वैकल्पिक व्यवस्था पर सुरक्षा एजेंसियां, स्थानीय प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाह रही है और पीएम कैसे दिल्ली लौटे इसपर मंथन किया जा रहा है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments