टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पलामू जिले में सरकारी राशि का गबन करने का मामला सामने आया है. दरअसल हुसैनाबाद नगर पंचायत और हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय में पलामू के ठेकेदार ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन कहीं तालाब तो कहीं टीले पर बनाकर सरकारी राशि गबन कर लिया है. हुसैनाबाद नगर पंचायत का एक आंगनबाड़ी भवन चारा के टीले पर बनाया गया है. जबकि हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बंगला टोला का आंगनबाड़ी भवन तालाब में ही बनाया गया है. भाई बिगहा का आंगनबाड़ी भवन पोषण क्षेत्र से बिल्कुल अलग चारा के टीले पर बनाया गया है. ठेकेदार ने इन भवनों को भी आंगनबाड़ी सेविका से अपने कब्जे में ले लिया है.
वहीं इस मामले को लेकर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ विश्वप्रताप मालवा ने इसकी जानकारी होने से इनकार किया है. शुक्रवार को जब बंगला टोला आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बच्चों को लेकर नवनिर्मित भवन में गई, तो एक बच्चा तालाब में गिर गया. ग्रामीणों ने उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. ग्रामीणों ने भवन का निर्माण गलत जगह पर होने के साथ-साथ घटिया निर्माण का आरोप लगाया है. विभाग के कनीय अभियंता ने भी स्वीकार किया कि आंगवबाड़ी भवन तालाब और टीले पर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने अंचल द्वारा आवंटित जमीन पर भवन का निर्माण कराया है. ग्रामीणों ने मामले की जांच की. जांच में पता चला कि बंगला टोला का भवन सदियों पुराने तालाब पर बना है. जबकि भाई बिगहा केंद्र का भवन चारा के टीले पर बना है. दोनों भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र चलाना संभव नहीं है. क्योंकि वहां कभी भी बच्चे डूब सकते हैं.
मुखिया शहनाज प्रवीण ने बताया कि भवन निर्माण के संबंध में उन्हें कहीं से कोई जानकारी नहीं दी गई है. ग्रामीणों ने पलामू के उपायुक्त से हुसैनाबाद और हैदरनगर के नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवनों की जांच कराने और दोषी विभागीय पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
Recent Comments