रांची (RANCHI )राज्य में इन दिनों मौसम ने अपना रुख बदल लिया है.पिछले 24 घंटे में सिमडेगा जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है.राज्य में अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान के अनुसार15 नवंबर को कई क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे की भी बारिश होगी.16,17 ,18 नवम्बर को मौसम शुष्क रहेगा.
न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं
वहीं 19 नवंबर को बारिश का प्रभाव भारत और न्यूजीलैंड मैच पर नहीं पड़ेगा.मौसम क्लॉउडी रहेगा आगे की स्थिति आनेवाले दिनों में स्पष्ट होगा.अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री कम चल रहा है.न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments