रांची (RANCHI) : मंगलवार को JPSC अभ्यर्थियों द्वारा जेपीएससी कार्यालय और मोराबादी की सड़कों पर जेपीएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. संस्था को चोर बताया. मांग की कि पीटी रिजल्ट को जल्द रद्द किया जाए.
क्या है मामला
बीते 19 सितंबर को 252 पदों को लिए JPSC सातवीं से लेकर दसवीं पीटी परीक्षा के एग्जाम हुए. करीब 42 दिनों के बाद रिजल्ट घोषित हुए. इसके बाद से ही JPSC अभ्यर्थियों ने पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी के लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसी क्रम में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को भी JPSC अभ्यर्थियों द्वारा जेपीएससी कार्यालय और मोराबादी की सड़कों पर जेपीएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
ये हैं JPSC पर आरोप
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार बिल्कुल डरी हुई है. इसलिए हमें प्रदर्शन करने से भी रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार आती है, JPSC उसी की बपौती हो जाती. सरकार जिसको चाहे उसे रख सकती है. अभ्यर्थियों ने लगे हाथ इस बाबत कई नाम भी गिना दिए. अभ्यर्थियों ने इसे राजनीति का अखाड़ा करार दिया जहां भाई-भतीजेवाद का बोलबाला है. इतना ही नहीं उन्होंने जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी पर भी तल्ख टिप्पणी की. साथ ही कहा कि संवैधानिक संस्था को राजनीतिकरण किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है. हमें सड़क पर उतरने को मजबूर किया जा रहा है.
बहरहाल, जेपीएससी के छात्र आक्रोशित नजर आ रहे हैं. छात्र एकता जिंदाबाद और जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा के साथ अभ्यर्थियों ने आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है.उनके मुताबिक जब तक यह एग्जाम रद्द नहीं हो जाता, तब तक इसी तरह का धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.
रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची
Recent Comments