रांची (RANCHI) : राज्य में इनदिनों असंतुष्टों की संख्या बढ़ी हुई है. एकतरफ JPSC पीटी परीक्षा परिणाम आने के बाद से लगातार 43 दिनों से छात्रों के द्वारा आंदोलन जारी है. वहीं दूसरी तरफ बोकारों जिले का पीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी (गुलाम हुसैन) बोकारो 13 दिसम्बर को आयोग कार्यालय के पास धरने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया है. उस सफल अभ्यर्थी का कहना है कि मेंस की परीक्षा में तभी वह बैठेगा जब वह परीक्षा UPSC द्वारा ली जाएगी. JPSC पर से भरोसा उठ चुका है. कहा कि इतनी गड़बड़ी जब पीटी परीक्षा में हो रही है, तो मेंस में भी गड़बड़ियां होंगी.
लगातार 43 दिनों से आंदोलन जारी
बता दें कि इनदिनों JPSC फिर से विवादों से घिर चूका है. जब से पीटी परीक्षा के परिणाम आए हैं. तब से ही छात्रों के द्वारा अंदोलन जारी है. उन छात्रों के द्वारा परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है. अभ्यर्थियों के मुताबिक पीटी परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियों के सबूत मिलने के बाद आयोग से परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments