दुमका (DUMKA) - नया साल आने वाला हैं. ऐसे में लोग पिकनिक की प्लानिंग में जुट गए हैं. पर पिकनिक पर जाने के लिए लोगो को एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प की तलाश रहती हैं. बिग बजट की बात करे तो लोगो के पास options की कमी नहीं रहती. लेकिन अगर स्माॅल बजट पिकनिक कम ट्रिप की बात करें तो झारखंड वासियों के लिए दुमका का मिनी गोवा कहे जाने वाला बास्कीचक एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं. बता दें कि उप राजधानी दुमका में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जहां काफी संख्या में पर्यटक लगातार घुमने आते हैं. उन्हीं में से एक है बासकीचक . इस जगह को दुमका का मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि बास्कीचक दुमका जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर मयूराक्षी नदी के किनारे स्थित है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यह क्षेत्र मसानजोर डैम का दुआव क्षेत्र है और एक तरफ जहां विशाल जल संग्रह है, ऊंची ऊंची पहाड़ियां और हरियाली है, साथ ही मयूराक्षी नदी का किनारा.
विकास की जरुरत
ठंड का मौसम आरंभ होते ही शहर और आसपास के लोग परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने आते हैं. नव वर्ष के मौके पर यहां पिकनिक मनाने वालों का जमघट लगा रहता है. इसके बाबजूद यह स्थल प्रशासनिक स्तर पर उपेक्षित है. अगर इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाय तो ना केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि सरकार को भी अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति होगी.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments