गुमला(GUMLA):हथियार के साथ मोटरसाइकिल में घूम रहे एक युवक को बिरकेरा घोड़ापहाड़ के पास सुरसांग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सुरसांग थाना प्रभारी संदीप राज को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक किसी घटना को अंजाम देने के फिरार में है.पुलिस ने सूचना पर तत्काल छापेमारी दल का गठन कर, अम्बा टोली के पास वाहान चेकिंग अभियान लगाया. चेकिंग देख मोटरसाइकल सवार भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक का नाम पारस नगेशिया उर्फ पिंटू है जो  सुन्दरीडीह थाना क्षेत्र के पालकोट निवासी है. कांड संख्या 21/2021 में धारा 25(1बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जेल भेज भेज दिया गया है. छापेमारी दल में थानेदार संदीप राज,जे एस आई अनूप कुमार, ए एस आई मो गफ्फार अंसारी, आरक्षी गणेश कुमार सिंह,बसंत बेक, महेश्वर महतो, कांतो सिंह मुंडा शामिल थे.