गोड्डा(GODDA): दुमका और गोड्डा वन विभाग की संयुक्त छापेमारी में सुंदरपहाड़ी वन क्षेत्र के परगोडीह और दुमका वन क्षेत्र के रायडीह दामोडीह  से लकड़ी लड़े छः ट्रैक्टर को जब्त किया है. माफियाओं के द्वारा तस्करी के लिये लकड़ी को काट कर रखा गया था. सूचना पाकर दोनों जिले की वन विभाग की टीम के साथ गोड्डा जिला पुलिस बल,SSB के जवान द्वारा इन वन क्षेत्रों में छापेमारी कर की गई. छापेमारी में दुमका वन क्षेत्र से दो ट्रैक्टर जब्त कि गयी. वही गोड्डा वन क्षेत्र से चार लकड़ी लदी ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.इस कार्यवाई के दौरान लकड़ी माफिया भागने में कामयाब हुए. 
संयुक्त टीम बनाकर की गई कार्रवाई,लाखों रुपये की लकडी जब्त
                            
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments