रांची (RANCHI) : मांडू से भाजपा विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने मार्शल आउट किया है. स्पीकर के द्वारा अपील करने के बाद भी भाजपा विधायक वेल में आकर हंगामा कर रहे थे.

बता दें कि 17 दिसंबर को सदन शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया था. जेपीएससी में गड़बड़ियों को लेकर जेपीएससी रद्द करो के नारे लगाए जा रहे थे. सदन में विपक्ष के द्वारा लगातार विरोध के स्वर गूंज रहे हैं. भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा लगातार नारेबाजी की जा रही है. भाजपा विधायक हंगामा करते हुए वेल तक पहुंच गए. विधानसभा अध्यक्ष ने इसपर नाराजगी जाहिर की थी. सदन की कार्यवाही सवा बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.