गोड्डा (GODDA) : निजीकरण के विरोध में सरकारी बैंक हड़ताल पर है. बैंक हड़ताल रहने से गोड्डा जिले में 200 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. वहीं ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई ग्राहकों को आवश्यक कार्य के लिए पैसे की निकासी करनी थी. मगर ग्रामीण इलाके के लोग बैंक से बैरंग लौटे. बैंक में पूरी तरह काम काज ठप रहा.
गौरतलब है कि सरकारी बैंक गुरुवार से हड़ताल पर हैं. सरकारी बैंकों के निजीकरण की तरफ केंद्र सरकार के बढ़ते कदमों के विरोध में बैंकों के दो दिवसीय हड़ताल का आज दूसरा दिन था. बैंकों के कामकाज पूरी तरह रहा बाधित रहा.  भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा  के सामने यूनाइटेड फोरम बैंकर्स संघ द्वारा प्रदर्शन किया गया. मौके बैंकर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. 
रिपोर्ट : अजित सिंह (गोड्डा )
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments