पलामू(PALAMU): फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने सतबरवा बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं से किया अपना वादा पूरा कर दिया है. अभिनेता ने यहां कि छात्राओं को बेंच-डेस्क देने का वादा किया था. जिसे पूरा करते हुए सोनू सूद ने स्कूल में 20 बेंच डेस्क उपलब्ध करा दिया है. फिल्म अभिनेता सोनू सूद चैरिटी के सहयोग से अनुदानित बालिका उच्च विद्यालय को 20 सेट बेंच- डेस्क मिला है. बेंच- डेस्क के मिलने से छात्राओं में खुशी की लहर देखी गयी. विद्यालय के सभी छात्राओं ने इसके लिए सोनू सूद चैरिटी टीम को बधाई दी है. पहले यहां कि छात्राएं जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करती थी, और अब बेंच-डेस्क पर बैठकर पढ़ाई कर सकेगी.
विद्यालय को और सहायता की जरूरत : प्राचार्य
बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य बिहारी प्रसाद ने कहा कि सोनू सूद सामाजिक कार्यों के लिए देश में अपनी एक अच्छी पहचान बना रहे हैं. हम सभी को उन पर गर्व करना चाहिए और लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्यालय को और सहायता की जरूरत है. हम चाहेंगे कि स्कूल की शेष कमी को दूर करने के लिए स्थानीय लोग भी आगे आएं.
रिपोर्ट :समीर हुसैन (रांची ब्यूरो )
Recent Comments