देवघर(Deoghar) - त्रिकुट रोपवे हादसा ने पूरे देश को झकझोर दिया था.लगभग 1200 फीट की ऊंचाई पर रोपवे केबिन में फंसे 50 लोगों की सांसें अटक गई थी. काफी मशक्कत के बाद सेना,वायुसेना,आईटीबीपी के जवान,एनडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन के काफी जोखिम भरे और कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी तरह लोगों की जान बचाई जा सकी. हालांकि 48 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी. दुखद घटना के बाद राज्य सरकार ने मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपया सहायता के तौर पर दी थी.
कंपनी ने दिया 25-25 लाख
फिर आज त्रिकुट रोपवे संचालक दामोदर रोपवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी की ओर से 25-25लाख रुपया सहायता राशि के तौर पर दी गई.समाहरणालय में झारखंड के मंत्री हाफिजुल हसन और बादल पत्रलेख द्वारा चेक मृतक के परिजन को दिया गया.इस अवसर पर देवघर विधायक नारायण दास,डीसी मंजूनाथ भजंत्री सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं 9 अगस्त 2020 को देवीपुर में एक निजी मकान में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में गैस रिसाव होने से 6 की मौत हो गयी थी.इस घटना से मज़दूर और गृह स्वामी के परिजनो की मौत हुई थी.इसमें भी मरे 6 लोगों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख का चेक भी दोनों मंत्रियों द्वारा दिया गया.
सरकार पहले से और बेहतर और सुरक्षित व्यवस्था के तहत रोपवे शरू करवाएगी
त्रिकुट हादसा के बाद रोपवे बंद है.घटना की राज्य सरकार उच्च स्तरीय जांच करवा रही है. पर्यटन मंत्री हाफिजुल हसन ने बताया कि दो महीना के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी.जांच के आधार पर दोषियों पर कार्यवाई का आश्वासन दिया जा रहा है.मंत्री द्वारा त्रिकुट रोपवे फिर से चालू होने की बात की जा रही है.सूबे के दोनों मंत्री ने कहा कि सरकार पहले से और बेहतर और सुरक्षित व्यवस्था के तहत रोपवे शरू करवाएगी,और दोनों मंत्री पहले यात्री के तौर पर रोपवे का आनंद लेंगे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा(देवघर)
Recent Comments