धनबाद(DHANBAD): धनबाद के करोबारियों का धैर्य अब टूटने लगा है. शनिवार से आंदोलन शुरू किया है तो इधर बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रमोद कुमार गोयल ने कहा है कि धनबाद बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है. कहा है कि व्यापार और व्यापारी दोनों का ही अस्तित्व खतरे में है. धनबाद जिले में छह विधायक एवं दो सांसद (गिरिडीह मिलाकर) है. उपायुक्त, वरीय आरक्षी अधीक्षक, डीआरएम ऑफिस, आरपीएफ, जीआरपी, पुलिस प्रशासन, क्या किसी ने भी हमारी सुध ली. क्या हमने अपने दिए गए ज्ञापन पर कभी पुनः संज्ञान लिया. आज के दिन रोज मोबाइल पर गाली गलौज के साथ विभिन्न व्यापारियों को धमकी आ रही है. बावजूद इसके कोई भी अनुसंधान या सफलता मिली है. मिला तो सिर्फ कोरा कागज़ वो भी आईवॉश वाला, कंप्यूटर युग में इतनी एडवांस टेक्नोलॉजी के बावजूद असफलता क्या कहती है. सीसीटीवी फुटेज ,मोबाइल लोकेशन ,प्रॉपर साक्ष्य होने के बावजूद हाथ खाली रहने का मतलब क्या यह नहीं हुआ कि कहीं न कहीं हम कमजोर साबित हो रहे हैं.
उन्होंने कुछ वारदातों के उदहारण भी दिए हैं जैसे - जितेंद्र अग्रवाल ,कृषि बाजार तेल चोरी का मामला, जिसमें चोर, स्थान, गाड़ी सब का साक्ष्य देने के बावजूद परिणाम ढाक के तीन पात, करकेंद -लाखों की कपड़ा गांठ चोरी नहीं डाका मामला, कोई नतीजा नहीं. राजकमल मेंशन ज्वैलरी शॉप डकैती कांड, वर्षो बाद भी कोई नतीजा नहीं. कृषि बाजार में नशाखोरी, अड्डा बाजी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा,कोई कार्रवाई नहीं ,बैंक मोड़ में दिनदहाड़े टायर दुकान में गोली चालन,जेपीटी पर मनमानी, बस घोषणा पर आश्रित रह गए. इंस्पेक्टर राज की पुनः बहाली करते 2% कृषि टैक्स का तुगलकी फरमान, बैंक मोड़ में व्यस्तम रोड के बीच शहर चलती गाड़ी का शीशा तोड़ लूट कांड, IMA सचिव सुशील कुमार जी पर हमला, झरिया में युवा व्यापारी की बीच बाजार में कनपट्टी पर गोली मारकर हत्या.
उन्होंने प्रश्न किया है कि क्या हौसला मिल गया है अपराधियों को, धन्य है जनता, धन्य है हाकिम और धन्य है नेता. आगे कहा है कि अनुसंधान -अनुसंधान ,आश्वासन -आश्वासन पर तो आज कल आश्रित बेरोजगार और निर्धन लोग भी विद्रोह कर देते है. हम बुद्धिजीवी और संपन्न समाज कब तक धोखे में रहकर अपनी ही बर्बादी का नजारा देखते रहेगा, आज समय आ गया है पूरी तरह कुछ दिन अपनी कमाई और लालच को त्याग कर बृहद आंदोलन का हिस्सा बने. आज तकलीफ सहेंगे तो निश्चित कल स्वर्णिम काल पाएंगे. प्रमोद गोयल ने The Newspost को WhatsApp पर भेजा है.
Recent Comments