रांची(RANCHI)- झारखंड के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में कहा है कि उनके ऊपर जो भी आरोप भारतीय जनता पार्टी के नेता लगा रहे हैं उनका वह सही समय पर सही जगह पर जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता खुद ही पेटीशनर भी बने हुए हैं और इस मामले की वकालत भी कर रहे हैं. इसके अलावा जज बनकर फैसला भी सुना दे रहे हैं. इनके पास फिलहाल कोई काम नहीं है. इसलिए यह लोग सरकार पर निशाना साध रहे हैं और भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. लेकिन उनके हर सवाल का जवाब नहीं दिया जा सकता है. कानूनी रूप से जो भी व्यवस्था बनेगी हम उसका पालन करेंगे. जिस स्थान पर जवाब देना होगा वहां दिया जाएगा.
 

सही समय पर देंगे जवाब 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बचाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरी तरह से आक्रामक हो गया है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा नेताओं पर मोमेंटम झारखंड के दौरान कथित रूप से घोटाला करने का आरोप लगाया था. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अगर कुछ एकपक्षीय तरीके से किया गया तो वे लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. भाजपा की ओर से लगातार मुख्यमंत्री और उनके करीबियों के संबंध में सत्ता का लाभ लेने का कथित रूप से आरोप लगाया गया है. मुख्यमंत्री ने इस विषय पर साफ तौर पर कहा कि वे सही स्थान पर इसका जवाब देंगे. मुख्यमंत्री दिल्ली से हैदराबाद रवाना के वक्त मीडिया से बात कर रहे थे.