जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : आए दिन गुमशुदगी से जुड़े पोस्टर और खबरें आप देखते रहे होंगे. पर जमशेदपुर की सड़कों पर जिनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं, उसे देख कर हर कोई एक बार ठिठक रहा. यहां सांसद विद्युत वरण महतो के लापता होने का पोस्टर पूरे शहर में लगा दिया गया है. इतना ही नहीं सांसद को खोजने वाले लोगों को ₹501 इनाम राशि के साथ-साथ मानगो थाना में गुमशुदा की  शिकायत भी दर्ज कराने का दावा किया गया है.

क्या है मामला

जमशेदपुर के मानगो में बिजली और पानी की समस्या से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं. 24 घंटे में मात्र 8 घंटे बिजली आ रही. बिजली नहीं आने से पानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. स्थानीय युवा हेमंत पाठक  ने बताया कि  कई बार लोगों ने बिजली विभाग के जीएम का घेराव किया. बावजूद इनकी परेशानी का समाधान नहीं निकल पाया.  मानगो के लोग आक्रोशित होकर हाथों में फूल और माला लेकर देर रात बिजली के जीएम के घर के पास पहुंचे और माला देकर बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई. स्थानीय युवा पवन सिंह ने कहा कि इन सबके बीच मानगो के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो इन समस्याओं को देखने के लिए जनता के बीच नहीं पहुंचे तो हमने सांसद के खिलाफ अनोखे अंदाज में अपना आक्रोश प्रकट किया. जहां पोस्टर बैनर बनाकर सांसद विद्युत वरण महतो के तस्वीर के साथ गुमशुदा और लापता सांसद लिखकर पूरे क्षेत्र में चिपका दिया, वहीं सांसद को खोजने वाले लोगों को ₹501 इनाम राशि के साथ-साथ मानगो थाना में गुमशुदा की शिकायत भी दर्ज कराने का दावा किया गया है.

बीजेपी का दावा, दिन-रात एक कर काम करते सांसद

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के लापता पोस्टर के बाद राजनेताओं में संग्राम देखने को मिल रहा है जहां कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक तरफ बीजेपी के राजेश कुमार शुक्ला का कहना है कि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो की लोकप्रियता देख अन्य राजनीतिक दल के नेता चिंतित रहते हैं. उसकी वजह से उनके द्वारा यह सब साजिश के तहत करवाया जा रहा है.  दावा किया कि  जमशेदपुर सांसद दिन रात एक करके सिर्फ शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना कार्य करते हैं और देश के इकलौते सांसद है जिन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र की सबसे ज्यादा समस्याएं संसद भवन में रखी है और उससे लोगों को निजात भी दिलवाया है. यह सब जो लोग कर रहे हैं उन लोगों को अपने क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी नहीं है.

कांग्रेस ने कहा, जमीनी हकीकत हुई बयां

उधर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश तिवारी ने कहा कि शहर के युवाओं ने अपना आक्रोश इसलिए दिखाया क्योंकि अब भाजपा के विधायक और नेता सिर्फ फेसबुक और ट्विटर में दिखते हैं.   कहा कि शहर के युवाओं ने जमीनी हकीकत बयां की है. क्षेत्र में जनता के बीच नहीं जाने के कारण युवाओं ने अपना आक्रोश दिखाया है, और थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है. कहा कि संसदीय क्षेत्र के लिए इससे दुर्भाग्यपूर्ण विषय और कोई नहीं हो सकता. जनता किसी भी परेशानी में पड़ती है तो वह अपने विधायक और सांसद को कोसती है. अगर सांसद पूरी तरह से गायब हो जाए तो इस तरह का विरोध लाजमी है.

बहरहाल, देखना यह है कि शहर के युवाओं द्वारा अनोखा आक्रोश दिखाने के बाद क्या मानगो की जनता को समस्याओं से निजात मिलती है, या नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर फिर से कुंभकरनी नींद सो जाते हैं. वहीं युवाओं का कहना है कि जल्द समस्याओं से निजात नहीं मिला तो क्षेत्र में विधायक और सांसद दोनों के पोस्टर अब लगाए जाएंगे और क्षेत्र में आने पर भी रोक लगा दी जाएगी.

रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर