रांची(RANCHI): झारखंड की महिला आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को ED मेडिकल जांच के लिए रांची के सदर अस्पताल ले कर आई. सीए सुमन के पास से ईडी ने 19.31 करोड़ रुपए नगद बरामद किया था. इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. हिरासत में लेने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने से पहले मेडिकल जांच करवाई गई. अब सुमन को मजिस्ट्रेट के पास पेश करके के बाद जेल भेजा जाएगा.
बता दें कि दो दिनों से ईडी आईएएस पूजा सिंघल के साथ उनके करीबियों के आवास पर छापेमारी कर रही है. पूरे देश में 18 से अभी अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसी छापेमारी में अब आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को ईडी ने हिरासत में लिया है.
पल्स हॉस्पिटल में ED की छापेमारी खत्म, ईडी की टीम यहां से निकल गई है .इनमें 10 लोग शामिल थे .टीम में कुछ कागजात भी यहां से जब्त किए हैं.
Recent Comments