सरायकेला(SARAIKELA ) - खरसावां जिला के ईचागढ़ बाजार में गुरुवार शाम राजघराने से ताल्लुक रखने वाले युवक कुणाल सहदेव हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी गुरु पदो गोप उर्फ गीड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने हत्या के आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया है.सरायकेला खरसावां जिले के इचागढ़ थाना अंतर्गत ईचागढ़ हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि आरोपी गुरु पदों को और मृतक कुणाल शाह देव के बीच आपसी रंजिश थी.
24 घंटे के अंदर विशेष रूप से अनुसंधान करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
इसे लेकर हत्यारोपी गुरु पदों अपना वर्चस्व जमाना चाह रहा था, जो मृतक को नागवार गुजरा जिसके बाद हत्यारोपी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर विशेष रूप से अनुसंधान करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में ईचागढ़ पुलिस के अलावा चौका पुलिस भी शामिल थी ,पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल गोली, मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है.
रिपोर्ट:रंजीत ओझा (जमशेदपुर)

Recent Comments