साहिबगंज: जिले के राजमहल थाना क्षेत्र पर स्तिथ पत्थरचट्टी गांव के समीप अचानक आस मानी ठनका गिरने से 17 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कन्हैयास्थान गांव की 50 वर्षीय तिलो देवी और 51 वर्षीय मुत्री देवी प्रत्येक दिन के तरह आज भी पत्थरचट्टी गांव के समीप प्रसिद्ध गंगा जलीया बहियार में अपनी बकरियां चराने गई थीं. इसी दौरान हल्की बारिश के साथ आस मानी ठनका गिरा,जिससे दोनों महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही 17 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ग्रामीणों की मदद से घायल महिलाओं को आनन फानन में इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति को सुरक्षित बताया है.हालांकि घटना के बाद पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन व सरकार से उचित मुआबजे की मांग की है.
रिपोर्ट: गोविन्द ठाकुर
Recent Comments