दुमका नगर थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज आरोपी जवान गिरफ्तार

दुमका जिला के नगर थाना में धनबाद पुलिस बल के जवान महेंद्र किसकु के ऊपर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है पीड़िता के आवेदन पर नगर थाना की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने जो थाना में आवेदन दिया है उसके अनुसार वह अपने बहन और जीजा के घर आई थी पड़ोस में ही आरोपी जवान का भी घर है। घर में अकेला पाकर महेंद्र किस्कू ने शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया। बुधवार की शाम इस बाबत पूछे जाने पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।