दुमका(DUMKA): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार को दुमका पहुंचे जहां शहर के डंगाल पाड़ा में पार्टी कार्यालय के भूमि पूजन में शामिल हुए.  बाबूलाल ने  देश की वर्तमान स्थिति को लेकर विवादित बयान दिया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक तरफ जम्मू-कश्मीर में धर्म पूछकर, कलमा पढ़वाकर और कपड़े उतरवाकर लोगों को मारा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ झारखंड सरकार के मंत्री हफ़ीजुल अंसारी संविधान से बड़ा शरीयत को मानते हैं. उन्होंने कहा कि हफ़ीजुल अंसारी कहते हैं कि मुसलमान कब्र में नहीं सब्र में हैं, निकलेंगे तो मार-काट होगी और वह इसे अपनी जुबान से खुलेआम कह रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आतंकवादी और हफ़ीजुल अंसारी में कोई फर्क नहीं है. उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल से तुरंत बाहर किया जाए. 

रिपोर्ट: पंचम झा