रांची (RANCHI): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन में शामिल पुष्पा कुल्लू की हुई मौत पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है,कि इस मौत की पूरी जिम्मेवार राज्य सरकार है.उन्होंने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अपने आंदोलन को मूर्त गति दे रहे थे.लेकिन राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के गैरजिम्मेदाराना एवं अमानवीय कदम के कारण इतनी बड़ी घटना घटित हुई है.उन्होंने कहा कि 27 सिंतबर से चल रहे आंदोलन में महिला सहायक पुलिसकर्मियों अपने छोटे-छोटे बच्चे के साथ बारिश के मौसम में भींगने और खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. 

बीजेपी का एक एक कार्यकर्त्ता सहायक पुलिसकर्मी के आंदोलन के साथ 

लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन के आमानवीय चेहरा के कारण इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.जिसके कारण कई आंदोलनकर्मियों की तबीयत बिगड़ी हुई है, जिसमें पुष्पा कुल्लू की मौत हो गई.उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्व पुष्पा कुल्लू को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, एवं इस शोक की घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है.उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि स्व0 पुष्पा कुल्लू के परिजनों को अविलंब 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें,उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन के साथ खड़ी है.

पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी एवं घर की आधार स्तंभ थी

सहायक पुलिस कर्मी पुष्पा कुल्लू का आर्थिक अभाव के कारण सही तरीके से इलाज ना होने के कारण मात्र 26 वर्ष उम्र में निधन  हो गया है. वह अपने पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी एवं घर की आधार स्तंभ थी.सरकार के उपेक्षा के कारण उसकी  पारिवारिक  स्थिति दयनीय हो चुकी है.भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, जिला महामंत्री सतनारायण पटेल जिला उपाध्यक्ष सूचित नंदा जिला के वरिष्ठ सक्रिय कार्यकर्ता भूपन साहू जिला के सोशल मीडिया प्रभारी बालकेश्वर सिंह बसिया मंडल के अध्यक्ष पिंटू सिंह कामडरा मंडल अध्यक्ष बड़ाईक तारकेश्वर सिंह, सिया प्रमुख विनोद भगत महामंत्री अमर पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता स्वर्गीय पुष्पा कुलु के घर जाकर उनके इस दुख की घड़ी में साथ में खड़े रहने यथासंभव मदद करने एवं सरकार के समक्ष परिवार के 1 सदस्य को नौकरी देने एवं 5000000 रुपए की सहायता देने की मांग रखी है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जी एवं विधायक दल के विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के द्वारा भी इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया एवं पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर उनको  यथासंभव मदद देने एवं सरकार को यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाने का मांग किया है.

नक्सल प्रभावित जिलों में कार्यरत हैं सहायक पुलिसकर्मी 

सहायक पुलिकर्मियों का आंदोलन रांची के मोरहाबादी मैदान में जारी है.गुलाब चक्रवात के कारण इन दिनों मौसम ख़राब होने के कारण लगातार बारिश हो रही है. राज्य के 12 नक्सल प्रभावित जिलों के 2500  सौ सहायक पुलिसकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मोरहाबादी मैदान में डेट हुए हैं.सरकार  द्वारा विगत वर्ष मिले आश्वासन के बाद सभी फिर से अपनी मांगों को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं.


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )