गुमला (GUMLA) : आज देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जन्मदिवस मना रहा है, वहीं झारखंड एक समुदाय आज भी गांधी जी की जीवनशैली को आत्मसात किए हुए है. बात हो रही है टाना भगत समुदाय की. यह समुदाय आज भी सादगी और सत्य-अहिंसा की राह पर अग्रसर है. गांधीवादी मार्ग के सच्चे सिपाही बन बापू की यादों को जीवंत कर रहे हैं। गुमला जिला के घाघरा बिशुनपुर सिसई सहित कई इलाकों मेंं ताना-भगत समुदाय आज भी महात्मा गांधी को उनके जन्मदिवस पर भगवान की तरह पूजा करके उन्हें याद करते हैं.जिस अंदाज में आज की तारीख में झारखंड के सुदूर गांवों में बापू याद किए जाते हैं, शायद दुनिया के किसी और कोने में नहीं.
न मांस, न मदिरा, खादी ही पहनते
समुदाय के बड़े बुजुर्गों की बातों में महात्मा गांधी के अगुवाई में शामिल आजादी के खिस्से सुने जा सकते हैं. आज भी महात्मा गांधी को अपने भगवान के रूप में पूजा पाठ करते हैं. पूरी तरह से महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हैं. टाना भगत समुदाय के लोगों का रहन सहन बिल्कुल अलग है. ना तो किसी का बनाया हुआ खाते हैं और ना ही मांस-मदिरा का सेवन करते हैं. खादी कपड़े ही पहनते हैं. परंपरागत तरीके से खेती बारी करके अपनी जीविका चलाते हैं. गुमला जिला के विभिन्न इलाकों में टाना भक्तों द्वारा महात्मा गांधी को याद किया जा रहा है.

Recent Comments