गिरिडीह (GIRIDIH) : गावां थाना क्षेत्र के भतगढ़वा निवासी लखन यादव की 40 वर्षीय पत्नी सविता देवी व 10 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की शुक्रवार देर रात मोरम की एक चाल धंसने से मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों व आस पास के क्षेत्रों में कोहराम मच गया है. जानकारी मिलने के बाद गावां थाना पुलिस मृतकों के शव को निकलने और जांच पड़ताल करने पहुंचे. उन्हें मौत की वजह मोरम के चाल धंसने का पता चला है.
गीली मिट्टी होने के कारण धंसा चाल
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण लखन यादव के घर में पानी भर जा रहा था. इस कारण उसकी पत्नी व बेटी शुक्रवार की शाम मोरम लाने भथगढ़वा के पास के जंगलों में गई और मोरम मिट्टी कोड़ने लगी. गीली मिट्टी होने के कारण चाल अचानक धंस गया और दोनों मां-बेटी दब गईं. देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उन दोनों की खोजबीन शुरू की. तब तक वे दोनों की मौत चाल में दबे रहने के कारण हो चुकी थी. पूरी घटना से जहां परिवार में शोक का माहौल है. वहीं माइका के खदान धंस जाने को लेकर भी काफी अफवाहें फैल चुकी है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार (गिरिडीह )
Recent Comments