दुमका (DUMKA ) : दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर वर्ष मनाई जाती है. इस मौके पर दुमका के गांधी मैदान में स्थापित राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए राजनीतिक दलों का मेला लगा है. पूर्व मंत्री लुइस मरांडी, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक सविता महतो, संजीव सरदार सहित विभिन्न दलों के कार्यकर्ता ने गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. राजनीतिक बयानबाजी के बीच The News Post ने वर्तमान से लेकर पूर्व जनप्रतिनिधि से सीधा सवाल किया है. महात्मा गांधी के सपनों का भारत बन पाया? क्या रहा उनका जबाब आप भी सुनिए?
रिपोर्ट :(पंचम झा दुमका )
Recent Comments