देवघर (DEOGHAR ) : देवघर में अपराधियों के बढ़े मनोबल ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. शनिवार अहले सुबह जून पोखर क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गौरव नरोने नामक युवक को घायल कर दिया. गंभीर हालत में गौरव को बाहर रेफर कर दिया गया है.
तहकीकात में जुटी पुलिस
घटना के बारे में बताया जा रहा है,कि गौरव नरोने को अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र के जून पोखर में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली गौरव के पेट में लगी थी. आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा पास ही स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया कराया था.गंभीर स्थित को देखते हुए ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने उसे बाहर रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ पवन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल और सदर अस्पताल पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर एंगल कर छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि इनदिनों देवघर में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा है. आए दिन इनके द्वारा जिला भर में छोटी-बड़ीअपराध की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
रिपोर्ट :ऋतुराज सिन्हा (देवघर )
Recent Comments