हमें गांधी जी के विचारों पर चलना है. गांधीजी भले ही आज नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी जीवित हैं. यह कहना है झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का. वे शनिवार को बोकारो के सेक्टर-4 स्थित गांधी चौक में गांधी विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुए और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. इस मौके पर बोकारो के भाजपा विधायक विरंची नारायण, बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक बोकारो चंदन कुमार झा, बोकारो इस्पात सयंत्र के प्रभारी निदेशक अमलेन्दू प्रकाश के अलावा जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
नारी सशक्तिकरण के लिए संकल्प
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि गांधीजी नारी सशक्तिकरण के पक्षधर थे. उनका मानना था कि महिलाएं साथ बढेंगी, तभी समाज प्रगति कर सकेगा. कहा कि नारी सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट को मजबूत करेंगे, ताकि भ्रूण हत्या को रोका जा सके. स्वास्थ्य मंत्री एक दिवसीय बोकारो कार्यक्रम के तहत बोकारो कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के आग्रह पर दुंदी बाग बाजार स्थित कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम समारोह में भी शरीक हुए. जहां ओबीसी चेयरमैन उमेश गुप्ता व तमाम कार्यकर्ता तथा बाजार के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दुंदी बाग बाजार की स्थिति नारकीय है लगभग 32 सौ दुकानदार है. यहां की अव्यवस्था और जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर संबद्ध अधिकारियों और बोकारो सेल प्रबंधन से बात करने का वादा किया.
रिपोर्ट: चुमन कुमार, बोकारो
Recent Comments