रांची (RANCHI) : 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने ध्वजारोहण किया है, जहां मौके पर विभाग के कई वरीय अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे. मौके पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक ने पुलिस विभाग की उपलब्धियों और भविष्य की चुनौतियों का जिक्र किया. वहीं बाद में पत्रकारों से बातचीत में पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा कि झारखंड के कई जिलों में बहुत जल्द महिला थाना के लिए नए भवनों का निर्माण किया जाएगा. साथ ही राज्य में महिला के सुरक्षा हेतु सभी जिलों में महिला हेल्पडेस्क खोला गया है और महिला हेल्पलाइन नम्बर/पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर को सार्वजनिक स्थलों पर उपलब्ध कराया गया है, ताकि पुलिस अल्प सूचना पर ही महिलाओं को त्वरित सहायता उपलब्ध करा सकें.
उन्होंने नक्सलवाद की राह पर चलने वाले नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़े. पुलिस महानिदेशक ने आगे कहा कि राज्य में पहली बार ऐसा होगा जब झारखंड के एक दूरदांत अपराधी मयंक सिंह को प्रत्यर्पण नीति के तहत विदेश से भारत लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में 23 तारीख को पुलिस की टीम उसे झारखंड लाने के लिए रवाना होगी.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि साइबर अपराधियों पर भी पुलिस विभाग शिकंजा कसने में काफी हद तक सफल हुई है. वर्ष 2025 के माह-जनवरी से जून तक साईबर अपराध में संलिप्त कुल-700 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 50 लाख से अधिक रूपए के साथ कई अवैध वस्तुएँ जप्त की गई है. इसके अतिरिक्त प्रतिबिंब ऐप का सार्थक प्रयोग करते हुए कुल-474 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और साईबर हेल्पलाईन नंबर डायल-1930 के माध्यम से साईबर अपराध से संबंधित लगभग 16 करोड़ रूपये फीज तथा न्यायालय के आदेशानुसार पीड़ितों के खाता में लगभग 80 लाख रूपये वापस कराये गए हैं.
Recent Comments