TNP DESK- झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा परिसर में तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. इस अवसर पर उन्होंने राज्य और देश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हमें एक महान लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने की खुशी देता है. उन्होंने कहा कि आजादी जहां हमें अधिकार देती है, वहीं कई कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी देती है.

उन्होंने कहा कि हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. ठीक आज ही के दिन 79 साल पहले हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुआ और जिन महापुरुषों के बलिदानी से जिनके अथक प्रयास से यह स्वतंत्रता हमें मिली है उनको याद करने का भी दिन है. आगे उन्होंने कहा कि इस कालखंड में हम लोग देश को कहां तक ले गए इसका भी आत्मा आलोचना करने का एक विषय है. आज के दिन हम वीर पुरुषों को श्रद्धांजलि भी देते हैं और बड़ी हर्ष और गौरव के साथ स्वतंत्रता दिवस का उद्यापन भी करते हैं. साथ ही आने वाला समय के लिए आकलन करते हैं कि हम कहां थे और आज कहां है. उन्होंने कहा कि आज हमें समावेशी विकास के बारे में सोचना होगा और विकास के राह में जो लोग पीछे छूट गए हैं उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना होगा.