रांची (RANCHI): छठ पूजा के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से ‘चर्लपल्लि–बरौनी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन’ की शुरुआत की गई है, जिससे झारखंड और बिहार के साथ-साथ गोंदिया, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.
त्योहार के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए चलाई है, जिन्हें कंफर्म सीट पाने में दिक्कत होती है. इस ट्रेन के माध्यम से अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा दी जाएगी.
रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 07093 चर्लपल्लि–बरौनी छठ पूजा स्पेशल 25 अक्टूबर 2025 को चर्लपल्लि से रवाना होगी. वहीं, वापसी में 07094 बरौनी–चर्लपल्लि स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर 2025 को बरौनी से प्रस्थान करेगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन गोंदिया, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर मार्ग से चलेगी.

इस विशेष ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें स्लीपर, एसी और जनरल क्लास के डिब्बे शामिल हैं. रेलवे ने बताया कि विस्तृत समय सारिणी जल्द ही जारी की जाएगी, ताकि यात्री अपनी यात्रा की अग्रिम योजना बना सकें.
छठ पूजा के दौरान हर साल झारखंड और बिहार के यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा की गई यह पहल राहत देने वाली साबित होगी.

Recent Comments