टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज के टाइम में सोशल मीडिया पर फेमस होने, फॉलोअर्स, लाइक्स और कमेंट्स बढ़ाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं. कोई हथियारों से खेलते हुए रील्स बनाता है तो कोई डासं करता है और न जानें क्या क्या करतब दिखाते है. लेकिन यही रील्स बनाना एक महिला सिपाही को भारी पड़ गया है. दरअसल बिहार के छपरा नगर थाने के थाना में बैठकर महिला सिपाही को रील बनाना महंगा पड़ गया. जैसे ही रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही जिले के एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए महिला सिपाही को निलंबित कर दिया.
बता दें कि वायरल वीडियो में नगर थाने में तैनात महिला सिपाही (1385) अंशु आनंद द्वारा नगर थाने के कार्यालय कक्ष में जातिगत वर्चस्व से संबंधित बैकग्राउंड ऑडियो के साथ वीडियो बनाया गया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने महिला सिपाही अंशु आनंद से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. महिला सिपाही द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर एएसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन निर्वाह भत्ते पर निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग
इस मामले को लेकर एसएसपी ने कहा कि सारण जिला पुलिस द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को समय-समय पर पुरस्कृत भी किया जाएगा.
Recent Comments