रांची (TNP Desk) : हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए एक तरफ जहां आदिवासी समाज की महिलाओं ने सरना स्थल पर पूजा-पाठ की, वहीं बीजेपी व ईडी के खिलाफ झामुमो का विरोध प्रदर्शन जारी है. राजधानी रांची में आज झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष उपवास पर बैठे हैं. झामुमो कार्यकर्ता मोदी सरकार और केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ हल्ला बोल कर रहे हैं.

20 फरवरी तक हर जिले में शुरू होगी न्याय यात्रा

हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है. उन्हें गुरुवार को ही जेल भेजा जाएगा. इस बीच जानकारी मिली है कि हेमंत सोरेन को जेल तक छोड़ने पार्टी के कार्यकर्ता जाएंगे. झामुमो गुरुवार से ही न्याय यात्रा की शुरुआत रांची से करेगा. 20 फरवरी तक हर जिले में न्याय यात्रा आरंभ होगा, जो पंचायतों तक जाएगा. झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा ने षड्यंत्र रच कर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया है. इसी के तहत हेमंत की गिरफ्तारी कराई गई.

सात घंटे तक पूछताछ के बाद ईडी ने किया था गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी को सात घंटे से भी ज्यादा चली पूछताछ के बाद झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए किसी राजनीतिज्ञ के मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तारी की देश की यह पहली घटना है. 

22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे हेमंत

बड़गाई अंचल के पूर्व उप निरीक्षक भानु प्रताप की भी न्यायिक हिरासत की अवधि 22 फरवरी को ही समाप्त हो रही है. इसलिए दोनों की एक ही दिन कोर्ट में पेशी हो इसे देखते हुए कोर्ट ने फिलहाल हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि 22 फरवरी तक ही बढ़ाई है. 22 फरवरी के बाद यदि जरूरत पड़ी तो उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि और भी आगे बढ़ाई जा सकती है.

हेमंत से 13 दिनों तक ईडी कर चुकी है पूछताछ 

बता दें कि कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में 31 जनवरी को ईडी ने सीएम आवास में लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. अब तक हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारियों ने रिमांड में लेकर 13 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है.