रांची(RANCHI): ईडी साहेबगंज के पत्थर कारोबारी बच्चू यादव को रिमांड पर लेकर तीसरे दिन भी पूछताछ कर रही है. इन तीन दिनों की पूछताछ में ईडी को उसके कई लोगों के नाम बताया है. जिसकी संलिप्ता अवैध खनन में थी. इसमें कई ऐसे लोग है जो फिलहाल सत्ता में बैठे है.ईडी लगातार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू से भी पूछताछ कर रही है.
यह भी पढे: अधिवक्ता राजीव कुमार को नहीं मिली जमानत, 10 अगस्त तक रहेंगे पुलिस हिरासत में
साहेबगंज में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया है. अवैध खनन में अधिकारी से लेकर सत्ता में बैठे लोगों का भी हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. साहेबगंज में अवैध खनन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि ने 200 करोड़ से अधिक रूपये अर्जित किया था. इस मामले में ईडी उसे पहले ही गिरफ्तार के जेल भेज चुकी है. लेकिन पंकज मिश्रा से जुड़े लोगों से अभी भी पूछताछ जारी है. इस दौरान कई और नए लोग ईडी की रडार पर है.
यह भी पढे: एक दशक पूर्व ही गढ़वा में शुरू हुआ था हर घर पर तिरंगा अभियान, आज बना राष्ट्रीय अभियान
बच्चू यादव साहेबगंज का बाहुबली है. इसके साथ हर समय राइफल धारी साथ रहते थे. इसकी धमक से लोग साहेबगंज में डरे सहमे रहते थे. साहेबगंज से अवैध खनन के बाद वाहनों को पार कराना भी इसी के जिम्मे था.

Recent Comments