टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- पिछले दिनों चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल विस्तार के वक्त बैद्यनाथ राम को 12 वें मंत्री के तौर पर शपथ लेनी थी. लेकिन, एन वक्त पर उनका नाम काट दिया गया. इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ, खुद बैद्यनाथ राम भी काफी नराज हो गये और पार्टी तक छोड़ने की धमकी दे डाली. 

बैद्यनाथ राम बन सकते हैं मंत्री 

लेकिन, अब लगता है कि चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल में 12वें मंत्री के पद के तौर पर शपथ दिलायी जा सकती है. बताया जा रहा है कि दिल्ली गये मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे से मुलाकात की थी. इस दौरान इस मसले को उठाया था. इसके बाद खरगे ने 12वें मंत्रिपद के झामुमो के दावे को स्वीकार कर लिया है. इससे बैद्यनाथ राम के मंत्री बनने का रास्ता साफ दिखाई पड़ रहा है . जानकारी के मुताबिक जो पेंच था, उसे सुलझा लिया गया है.अब जल्द ही बैद्यनाथ राम चंपई सोरेन सरकार में मंत्री के तौर पर दिख सकते हैं. 

आखिर क्या था माजरा 

दरअसल, राज्य में 2019 में गठित महागठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार के समय से ही जेएमएम और कांग्रेस के बीच चल रही 12वें मंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही थी. लेकिन, चंपई सोरेन सरकार के आने पर 12 वें मंत्री के तौर पर बैद्यनाथ राम का नाम राजभवन भेजा गया था. लेकिन, एन वक्त पर कांग्रेस के अंदर मची किचकिच और बगावत के बाद जेएमएम बैकफुट पर आ गयी. जिसके चलते बैद्यनाथ राम का नाम कट गया. 
बैद्यनाथ राम की नाराजगी से चंपाई सोरेन और झामुमो के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे बात की और समझाया था.  मुख्यमत्री चंपई सोरेन ने उनसे दो से तीन दिन का समय मांगा था.  सीएम चंपई सोरेन दिल्ली दौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे से बात की , जिससे यह पेंच सुलझ गया. खड़गे ने 12वें मंत्री पद के लिए अपनी सहमति दे दी है.