रांची (RANCHI) : इस वक्त की बड़ी खबर IAS अधिकारी विनय चौबे को लेकर सामने आ रही है, जहां एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के शराब घोटाला मामले में वरिष्ठ IAS अधिकारी  विनय चौबे को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एसीबी की टीम आज सुबह करीब 11 बजे आईएएस विनय चौबे के आवास पर पहुंची. यहां से एसीबी के अधिकारी विनय चौबे को अपने साथ ले गए और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि विनय चौबे तत्कालीन उत्पाद विभाग के सचिव हैं. कहा जा रहा है कि उनके कार्यकाल में कथित शराब घोटाला हुआ था. बताते चलें कि IAS अधिकारी विनय चौबे से शराब घोटाले में पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने तबीयत खराब होने की शिकायत की, जिसके बाद मेडिकल टीम एसीबी दफ्तर पहुंची थी.

गौरतलब है कि शराब घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में पहले से ही मामला दर्ज है. इसी जांच के दौरान झारखंड का नाम सामने आया और इसके बाद झारखंड एसीबी ने प्रारंभिक जांच संख्या 27/9/2024 दर्ज की. प्रारंभिक जांच के बाद एसीबी ने नियमित एफआईआर दर्ज की है और सरकार की अनुमति मिलने के बाद आईएएस चौबे से पूछताछ की जा रही थी.