टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोहरदगा संसदीय सीट पर बागी प्रत्याशी पार्टी के बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने आज यानी मंगलवार को पत्र जारी किया है. पार्टी की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि चमरा लिंडा को पार्टी में सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी के सदस्यता से निलंबित किया जाता है.
बता दें कि हाल ही में लोहरदगा संसदीय सीट पर झामुमो के विधायक चमरा लिंडा बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे हैं. झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इस मामले में कहा था कि चमरा लिंडा को जल्द ही मना लिया जाएगा. लेकिन चमरा नहीं माने तो पार्टी के फैसले के उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद आज उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यहां ध्यान रहे कि लोहरदगा सीट से इंडी गठबंधन ने सुखदेव भगत को मैदान में उतारा है.
Recent Comments