दुमका(DUMKA):दुमका जिला पुलिस बल के एएसआई शिवानंद राय की तबियत कल शुक्रवार देर रात बिगड़ गई.देर रात बैरक में अचानक वह गिर पड़े.अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों को दी गई सूचना, बोलबम के रास्ते से लौटे पुत्र
विभाग द्वारा मौत की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पर पुत्र प्रीतम राय जो बोल बम के रस्ते में थे, जिलेबिया मोड से वापस दुमका पहुंचे. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
पुलिस लाइन में पार्थिव शरीर को दी गई शोक सलामी
पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया गया जहां मृत एएसआई के पार्थिव शरीर पर एसडीपीओ विजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.पार्थिव शरीर को शोक सलामी दी गई.परिजन को एसडीपीओ द्वारा सांत्वना राशि दी गई.उसके बाद पुलिस वाहन से शव को पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया.
बिहार के रहने वाले थे शिवानंद राय, 1998 में हुई थी नियुक्ति
शिवानंद राय बिहार के भोजपुर के बड़हरा के रहने वाले थे. संयुक्त बिहार में 1998 में उनकी नियुक्ति पुलिस विभाग के हुई थी। 2015 से दुमका के पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थापित थे.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments