रांची (RANCHI): प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला चोरी और अवैध खनन से जुड़े मामलों में 40 से अधिक ठिकानों पर समन्वित छापेमारी की है. ED के रांची कार्यालय ने कोयला तस्करी और चोरी के कई बड़े मामलों में लगभग 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल से संबंधित ठिकाने शामिल थे. इस दौरान एलबी सिंह ने अपने पालतू कुत्तों को छोड़ दिया जिससे ED की टीम को काफी देर तक कार्रवाई रोकनी पड़ी.
.jpeg)
अमर मंडल कोयला के अलावा राजनीतिक संरक्षण में पत्थर और बालू में अवैध उगाही में सक्रिय है, जबकि धनबाद में अनिल गोयल का सिंडिकेट कोयला तस्करी में सक्रिय माना जा रहा है. वहीं, ED के कोलकाता कार्यालय ने अवैध कोयला खनन, अवैध परिवहन और कोयले के भंडारण से जुड़े मामलों में 24 परिसरों में तलाशी ली, यह कार्रवाई दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता में की गई. इस दौरान बंगाल में भारी मात्रा में कैश और जेवरात भी बरामद किए गए. जांच एजेंसी ने सभी ठिकानों से दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

Recent Comments