धनबाद (DHANBAD): कोयला कारोबारी एलबी सिंह के आवास पर शुक्रवार सुबह ईडी की टीम जब छापेमारी के लिए पहुंची तो वहां तनावपूर्ण माहौल बन गया. टीम जैसे ही घर में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी, एलबी सिंह ने अपने पालतू खतरनाक कुत्तों को खुला छोड़ दिया. इससे ईडी अधिकारियों को करीब दो घंटे तक बाहर ही रुकना पड़ा और वे परिसर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाए.

सूत्रों के अनुसार, उस दौरान एलबी सिंह घर के अंदर ही मौजूद था और बाहर आने को तैयार नहीं था. ईडी की टीम अर्धसैनिक बलों के साथ मौके पर मौजूद रही और लगातार अंदर जाने की कोशिश करती रही, लेकिन कुत्तों की वजह से सुरक्षा जोखिम बना रहा.

करीब दो घंटे की जद्दोजहद के बाद एलबी सिंह ने आखिरकार कुत्तों को बांधा और घर का गेट खोला. तब जाकर ईडी की टीम अंदर घुस सकी और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई. अधिकारियों को संदेह है कि इन दो घंटों में घर के अंदर मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेज या सबूत नष्ट करने की कोशिश की गई होगी. टीम इस एंगल से भी जांच कर रही है.

ईडी ने आज सुबह करीब 6 बजे एलबी सिंह, कोयला कारोबारी अनिल गोयल और संजय खेमका के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई सीबीआई की दर्ज प्राथमिकी को ईसीआईआर में बदलकर शुरू की गई जांच का हिस्सा है. फिलहाल छापेमारी जारी है और ईडी की टीम विभिन्न ठिकानों से दस्तावेज जब्त करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.