धनबाद(DHANBAD): झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह ने मंगलवार को न्यायालय में आवेदन देकर इच्छा मृत्यु मांगी है. इस बात की पुष्टि उनके अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने की है. अधिवक्ता ने बताया कि संजीव सिंह ने यह आवेदन मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश 16 की कोर्ट में दायर किया है. संजीव सिंह फिलहाल धनबाद के SNMMCH में इलाजरत है. पिछले 10 जुलाई को धनबाद जेल में कुर्सी से गिर जाने के बाद वह चोटिल हो गए है. उसके बाद उन्हें धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया है. कोर्ट ने उन्हें रिम्स में बेहतर चिकित्सा के लिए ले जाने का आदेश दिया है लेकिन संजीव सिंह रिम्स जाने को तैयार नहीं है.
रिम्स में हो सकता है जान पर खतरा
संजीव सिंह के परिवार जनों का कहना है कि वहां उनके जान को खतरा है. ऐसे में स्थानीय अथवा बाहर के किसी हायर सेंटर में उन्हें खुद के खर्चे पर इलाज की अनुमति कोर्ट दे. उनके परिवार वालों का कहना है कि जिस मामले में वह जेल में बंद हैं, उसके सूचक का परिवार सत्ताधारी दल से जुड़ा हुआ है. पत्नी रागिनी सिंह ने आरोप लगाया था कि हो सकता है कि वहां सही ट्रीटमेंट नहीं हो और उसके बाद उनके जान पर खतरा आ जाए.इसलिए उन्हें हायर सेंटर में रेफर किया जाए. इसके लिए संजीव सिंह के अधिवक्ता ने कोर्ट में स्थानीय सहित बाहर के कुछ हायर सेंटर के नाम भी सुझाए थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments