साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र स्थित श्यामपुर गांव से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, 36 वर्षीय मिथुन रविदास की बीती रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. पुलिस जांच में मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार के निशान मिले हैं.

मामले की जांच कर रहे बरहरवा थाने के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस घटना से जुड़ी हर कड़ी को जोड़कर जांच कर रही है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है. इस भयावह घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि मृतक मिथुन रविदास दूसरे राज्यों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. इस घटना को लेकर पुलिस का दावा है कि आरोपी कहीं भी हो, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाएगी. वह जाने वाला नहीं है, वह बहुत जल्द सलाखों के पीछे होगा.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर