धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बीआईटी , सिंदरी में सोमवार की रात हुई मारपीट के बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दिया है. 13 मई  से 12 जुलाई तक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी घोषित की गई है. गर्मी की छुट्टी के बाद 14 जुलाई को प्रथम वर्ष के छात्रों के नियमित क्लासेस शुरू होंगे. यह आदेश मंगलवार को जारी किया गया है. बता दें कि सोमवार की रात फ्रेशर्स ऑफ द ईयर कांटेस्ट से लड़कों को बाहर निकाल दिए जाने के बाद दो गुटों में जमकर विवाद हो गया था. दोनों गुट आपस में भिड़ गए थे. 

कॉलेज मैनेजमेंट के अनुसार तृतीय वर्ष और प्रथम वर्ष के छात्रों  में लड़ाई हुई. इसमें कुछ छात्र घायल भी हो गए. इसके बाद तृतीय वर्ष के छात्र अपने हॉस्टल से निकलकर प्रथम वर्ष के छात्रों के हॉस्टल नंबर 29 में पहुंच गए. उनके साथ मारपीट और तोड़फोड़ की. लैपटॉप और मोबाइल छीन कर तोड़ डाला. इस बीच कुछ छात्रों की शह पर बाहर के भी लोग पहुंच गए. फिर तो विवाद और बढ़ गया. कहा जाता है कि कुछ लोग थार गाड़ी से पहुंचे थे.  

छात्रों ने थार गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंचे प्रोफेसरो ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो उनको भी हल्की चोटें आई. उसके बाद मैनेजमेंट की सूचना पर पुलिस पहुंची, तब जाकर हालत पर नियंत्रण पाया जा सका. कॉलेज मैनेजमेंट ने निर्णय लिया है कि कॉलेज प्रॉपर्टी की जितनी भी क्षति हुई है, उसकी भरपाई मारपीट में शामिल छात्रों से की जाएगी. मारपीट में शामिल छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो