पटना (PATNA): राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर इलाके से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक 23 वर्षीय युवती के साथ नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के ज़रिए आरोपी युवक से हुई थी.बातचीत के दौरान युवक ने युवती को नौकरी दिलाने का वादा किया और इसी बहाने उसे अपने कमरे पर बुलाया.जब युवती वहां पहुंची, तो आरोपी ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने कदमकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई
घटना के बाद पीड़िता ने कदमकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी राजवीर उर्फ कुंदन को गिरफ्तार कर लिया.थानेदार अजय कुमार ने बताया कि आरोपी युवक मूल रूप से खगड़िया जिले का रहने वाला है और फिलहाल पटना में किराए के मकान में रह रहा था. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है
पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और साइबर टीम इंस्टाग्राम चैट व अन्य डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है.यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर अजनबियों से रिश्ते बनाने को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत को उजागर करता है.

Recent Comments