रांची(RANCHI): झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. पहले रुझान में भाजपा सबसे आगे चल रही है तो झामुमो पीछे है. वहीं, सरायकेला से भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन इस वक्त आगे हैं. साथ ही राज्य के पूर्व सीएम व सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंपाई सोरेन ने एक बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि, “अधिकांश विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की ही जीत होगी. इस बात पर कोई शक नहीं है कि झारखंड में इस बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनने वाले है. चुनाव प्रचार के समय ही जनता ने संकेत दे दिया था. इस बार मतदान भाजपा के पक्ष में हुआ है.”  

 

बता दें कि, झारखंड में दो चरणों में 13 व 20 नवंबर को 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुए हैं. इस बार 68% वोटिंग हुई है. मतों की गिनती अभी जारी है. अब यए तो आज शाम में ही साफ हो पाएगा कि झामुमो सत्ता पर बनी रहेगी या फिर इस बार भाजपा बाजी मार ही लेगी.