देवघर(DEOGHAR): भाजपा नेता और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी 30 साल के बाद कांवर लेकर देवघर के लिए निकले है.सुल्तानगंज से पैदल 108 किलो मीटर की यात्रा करेंगे.जैसे ही सुल्तानगंज मनोज तिवारी पहुंचे उनका स्वागत गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया और फिर इस पैदल कांवर यात्रा में शामिल हो गए.
इस दौरान उन्होंने देश मे कांवर पर राजनीति नही करने की सलाह दी. सांसद निशिकांत भी गोरियारी से पैदल यात्रा कर मनोज तिवारी का साथ दे रहे है.
30 साल बाद मनोज तिवारी ने कांवर यात्रा शुरू की है. सुलतानगंज स्थित उत्तर वाहिणी गंगा से जल लेकर सांसद मनोज तिवारी पैदल 108 किलो मीटर की कांवर यात्रा कर रहे है.
शनिवार शाम ये काँवरिया पथ से बिहार के रास्ते झारखंड पहुँचे.वहीं काँवरिया पथ स्थित गोरियारी में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी इनका साथ देने पहुँचे.दोनों सांसद बाबा मंदिर की ओर पैदल ही बढ़ चले. झारखंड बॉर्डर दुम्मा में मनोज तिवारी ने कहा कि यह कांवर यात्रा देश की खुशहाली हो, सेना का शौर्य बढ़े,पीएम नरेंद्र मोदी को सेवा करने की और शक्ति मिले इसी संकल्प के साथ शुरू की. मनोज तिवारी ने कहा कि सुल्तानगंज का नाम अजगैबीनाथ धाम करने और पूरे श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की हर संभव प्रयास किया जाएगा.सांसद मनोज तिवारी ने वैसे राजनेताओं को चेताया है जिनके द्वारा कांवर को बदनाम करने में कोई कोर कसर नही छोड़ा जा रहा है.
इन्होंने वैसे राजनेताओं को एक बार कांवर यात्रा अवश्य करने की सलाह दी है।वही बाबा से शिव सनातन पर विश्वास रखने वालों की खुशहाली की कामना बाबा से करने की बात की।वही पैदल कांवर यात्रा में इनका साथ दे रहे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मनोज तिवारी के संकल्प और उद्देश्य पर एक साथ कार्य कर धरातल पर उतारने की बात की.कांवर यात्रा के दरमियान मनोज तिवारी ने भोले नाथ का भजन भी गाया.
Recent Comments